Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जेपी नड्डा फिर भरेंगे हुंकार

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को हैं. ऐसे में प्रदेश में लगातार भाजपा के दिग्गज नेता का दौरा जारी है. आपको बता दें कि प्रदेश में 15 दिनों के अंदर PM मोदी अपना तीन बार दौरा कर चुके हैं। इस चुनावी सरगर्मियां के बीच ख़बर सामने आ रही हैं कि राज्य में रविवार से मंगलवार तक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का दौरा जारी रहेगा। इस दौरे के दौरान वे कई कार्यक्रम में मौजूद भी होंगे। साथ में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

दौरे का ब्योरा

आपको बता दें कि आगामी रविवार से मंगलवार तक जेपी नड्डा और बीएल संतोष राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। इस बीच दौरे का पूरा ब्योरा तैयार कर लिया गया है. वहीं दोनों नेताओं के पहुंचने की ख़बर फिर जनता के बीच उत्साह बढ़ा रही है. लेकिन राज्य में विपक्षी दल के सरकार होने के कारण सियासत भी तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि बीएल संतोष राजस्थान आएंगे, उसके बाद वह बीकानेर जायेंगे जहां उनकी मुलाकात उनके परिवार से होगी। हालांकि इस बीच 9 एवं 10 अक्टूबर को भाजपा के तरफ से राजस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं मंत्री जेपी नड्डा और संतोष अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर समेत अन्य संभाग में स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अजमेर और कोटा में बैठक 9 अक्टूबर को इनके मौजूदगी में शुरू किया जाएगा। वहीं 10 अक्टूबर को उदयपुर और जोधपुर में आयोजित एक बैठक में शामिल होंगे।

बैठक में क्या संभावना

आपको बता दें कि चुनावी रणनीति को लेकर बैठक में एक बड़ा प्लान बन सकता हैं. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा सकती हैं. इसलिए यह बैठक को महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं. वहीं जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में जेपी नड्डा इससे पहले 27 सितंबर को आए थें. इस चुनावी माहौल के बीच लगातार भाजपा के दिग्गज मंत्रियों का राजस्थान में दौरा करना आगामी चुनाव के लिए कुछ तो संकेत देता है.

Ad Image
Latest news
Related news