Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • राजस्थान: BJP की पहली लिस्ट जारी, 7 सांसदों को उतारा चुनावी मैदान मे….

राजस्थान: BJP की पहली लिस्ट जारी, 7 सांसदों को उतारा चुनावी मैदान मे….

जयपुर। अगले महीने में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी दल के राजनीतिक नेता- कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग भी पूरी तैयारी में है. बता दें, आज सोमवार को राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। […]

Advertisement
Rajasthan: BJP's first list released, 7 temples fielded...
  • October 9, 2023 4:06 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर। अगले महीने में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी दल के राजनीतिक नेता- कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग भी पूरी तैयारी में है. बता दें, आज सोमवार को राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

41 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 41 प्रत्याशियों के नाम ऐलान किया है. भाजपा की इस सूची में 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही अब विचार-विमर्श का दौर भी शुरू हो गया कि बीजेपी सांसदों के भरोसे राजस्थान विधानसभा के चुनावी मैदान में उतर रही है. इस लिस्ट में लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया को मैदान में उतारा है, जो पूर्व सांसद रह चुके है।

बहुत जल्द दूसरी लिस्ट आएगी- केंद्रीय मंत्री

आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख और बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जिनको टिकट नहीं मिला है उन्हें स्वभाविक रूप से दुख होता है लेकिन पार्टी उनके साथ बातचीत कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दूसरी लिस्ट भी सामने आ जाएगी. उनकी (कांग्रेस) सरकार 10 साल थी, अभी वे विपक्ष में हैं इसलिए उन्हें जातिगत जनगणना का विषय अब याद आ रहा है।


Advertisement