जयपुर। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15-17 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. आपको बता दें कि प्रदेश से पिछले हफ्ते ही मानसून ने विदाई ले ली थी किन्तु अब आगामी कुछ दिनों में राज्य […]
जयपुर। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15-17 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. आपको बता दें कि प्रदेश से पिछले हफ्ते ही मानसून ने विदाई ले ली थी किन्तु अब आगामी कुछ दिनों में राज्य के मौसम में बदलाव आने वाला है. मानसून विदा हो जाने से राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य और रात का पारा लुढ़कने के साथ ठंड का आगाज हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने एक सूचना जारी करते हुए बताया है कि आगामी दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में 15-17 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके पश्चात जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर समेत अन्य जिलों में हल्की से तेज बारिश होने की अनुमान है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों और बीकानेर, हनुमानगढ़ , गंगानगर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है। साथ में पश्चिमी विक्षोभ का असर पुरा बना रहेगा। हालांकि जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर जिले के कुछ इलाकों में तेज बादल गर्जन के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की आशंका है। आपको बता दें कि राज्य के उत्तरी व पूर्वी इलाकों में भी 18 अक्टूबर को बारिश की अनुमान है।
राजस्थान से पिछले सप्ताह ही मानसून की विदाई हो चुकी थी किन्तु अब मानसून एक बार फिर वापस लौटने का मूड बना लिया है। हालांकि इस बीच राज्य में बारिश का दौर रुक गया। जिस कारण तापमान में अंतर दिखना शुरू हो गया है, किन्तु रात में मौसम ठंडा हो रहा है। वहीं दिन का तापमान सामान्य दर्ज किया जा रहा है, जिस कारण लोगों को थोड़ा गर्मी का सितम सहना पड़ रहा हैं। दूसरी तरफ मौसम एक्सपर्ट का मानना है कि आगामी दिनों में मौसम का पारा गिर सकता है। जिस कारण राज्य में सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा।
बात करें अगर राजधानी जयपुर की तो आज का मौसम खुशनुमा बना रहेगा। वहीं लगातार हवाएं तेज चलेंगी। आसमान साफ रहेगा ,धूप खिली रहेगी। राजधानी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं बात करें राजधानी में बारिश की तो आज हल्की बारिश हो सकती है।