Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस आज करने जा रही टिकटों पर विचार

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा हो गई है। प्रदेश में 25 नवंबर को चुनाव होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। वहीं अनुमान है कि आज कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की टिकट को लेकर फैसला होगा। इस साल देश में विधानसभा चुनाव कुल पांच राज्यों में होने जा रहा हैं। ऐसे में चुनावी तिथि घोषणा होने के बाद अब कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ टिकटों पर फैसला करने में मजबूती के साथ आगे आ रही है।

स्क्रीनिंग का काम पूरा

गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश की 130 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 सीटों पर प्रत्याशियों की चयन पर अंतिम फैसला की जाएगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजस्थान को छोड़कर बाकी सभी चुनावी राज्यों में प्रत्याशियों के नाम का काम पूरा हो गया हैं.

उम्मीदवारों के नाम फाइनल

वहीं कांग्रेस कमेटी में निर्णय किये गए सभी उम्मीदवारों के नाम को सीईसी के सामने रखा जाएगा। अब देखना है कि उनका क्या फैसला सामने आता है. हालांकि तमाम सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 100 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर फैसला हो चुका हैं. अनुमान है कि इन सभी उम्मीदवारों का नाम पितृ पक्ष समाप्त होने पर जारी किया जाएगा। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां 16 और 17 अक्टूबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों का नाम जारी हो सकता हैं।

आचार संहिता जारी

राजस्थान समेत सभी चुनावी राज्यों में चुनाव के तरीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दिया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उसे कड़ी सजा भी सुनाई जा रही हैं. इलेक्शन को लेकर सभी चुनावी राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड में है। जिससे लोगों को वोटिंग के दौरान किसी प्रकर की कोई डर या भय का सामना नहीं करना परे और बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से अपना मताधिकार का प्रयोग करें।

Ad Image
Latest news
Related news