Friday, November 22, 2024

Rajasthan Elections 2023 : BJP आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लगा सकती है मुहर?

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस मामले में पिछड़ी हुई है। बता दें कि आज भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में बैठक करेगी। वहीं अनुमान है कि भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया की भूमिका को लेकर पार्टी हाईकमान जल्द ही कोई फैसला कर सकती है। बता दें कि सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जोधपुर उदयपुर दौरे पर थे, इस बीच उन्होंने दिल्ली में अपने आवास पर मंगलवार को होने वाली बैठक के लिए सभी कांग्रेस नेताओं को बुलाया है । अनुमान है कि इस बैठक में राजस्थान में बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को लेकर विचार मंथन किया जाएगा। वहीं पहले से तय किए गए उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला के लिए इसे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा।

दोपहर को होगी बैठक

बता दें कि जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को लेकर आज दोपहर में बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के कई तमाम दिग्गज नेता मौजूद होंगे वही राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया भी इस कड़ी में मौजूद रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह बैठक चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। अनुमान है कि बीजेपी इस बैठक में राजस्थान में अपनी दूसरी लिस्ट को लेकर मुहर भी लगा सकती है ।

तमाम दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

आज की इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राजस्थान प्रभारी सिंह, राजस्थानी जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री सुधरा राजे सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई नेता मौजूद होंगे। वहीं प्रदेश में चुनाव 25 नवंबर को होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान में चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। ऐसे में प्रदेश में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए प्रशासन अलर्ट हो चुकी है।

Ad Image
Latest news
Related news