Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में 25 नवंबर से पहले मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी की…

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है। साथ ही चुनाव आयोग भी राज्य में अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो इसके लिए तैयारी में लगा हुआ है। ऐसे में प्रदेश भर में वोटिंग 25 नवंबर को होगी और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार चुनाव 25 नवंबर से पहले भी कराया जाएगा। प्रदेश में 14 से 19 और 20 से 21 नवंबर को घर-घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इसकी तैयारी में चुनाव आयोग की टीम लगी हुई है। साथ ही डेटा की कलेक्शन भी जारी है।

होम वोटिंग की शुरुआत

बता दें कि इस साल चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा देने का प्लान बना चुकी है. इस वोटिंग में अधिकारी घर- घर जाकर मतदाता से वोटिंग करवाएंगे. वहीं होम वोटिंग प्रभारी और उपनिदेशक स्वायत्त शासन विभाग कुशल कोठारी ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार 80 से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं, 40 फीसदी से अधिक विकलांग दिव्यांगजनों और कोविड संक्रमितों के लिए होम वोटिंग की सुविधा देने जा रही है. इस होम वोटिंग के तहत सूचना जारी होने के पांच दिन के भीतर फॉर्म 12डी को भर कर हाजिर करना होगा।

उदयपुर में वरिष्ठ मतदाता

आपको बता दें कि 14 से 19 नवम्बर तक वोटिंग टीम तय कार्यक्रम के तहत, प्रथम भ्रमण के अनुसार घर-घर जाकर वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी के साथ वरिष्ठ मतदाता का वोट एकत्र करेंगे और प्रतिदिन इस रिपोर्ट को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा कराएंगे. वहीं वोटिंग टीम का दूसरा भ्रमण 20 और 21 नवंबर को होगा. इस दिन भी पहले जैसे ही घर-घर जाकर वोट डलवाए जाएंगे. वहीं चुनाव आयोग ने बताया है कि उदयपुर जिले में 80 वर्ष से ऊपर के 60034 वोटर्स हैं।

आचार संहिता जारी

राजस्थान में चुनावी तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दिया गया है। ऐसे में प्रशासन काफी अलर्ट है। राज्य में चुनावी माहौल के बीच जनता पर खास नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे जनता को वोटिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर पुलिस अलर्ट है और राज्य शांति और निष्पक्ष ढ़ंग से चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

Ad Image
Latest news
Related news