Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में इंतजार हुआ खत्म, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 33 उम्मीदवारों की आज (शानिवार) को लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के लिस्ट जारी करने का इंतजार अब खत्म हो गया है। कांग्रेस ने अपने 33 प्रत्याशियों के नाम पहली पहली लिस्ट में जारी किया है। टोंक विधानसभा से सचिन पायलट को, लूणी से महेन्द्र बिश्नोई को, जोधपुर से मनिषा पानवार को, नोहर से अमित चौहान को टिकट मिला है। इसके आलावा अन्य प्रत्याशियों का नाम निचे लिस्ट में अंकित है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की दूसरी सूची के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी पहली प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. वहीं, सचिन पायलट को टोंक से पार्टी ने फिर चुनावी मैदान में उतारा हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट मिला है.

पहली लिस्ट में प्रत्याशियों के चयन में खास बदलाव नहीं

आपको बता दें कि कांग्रेस ने इस बार नोहार से अमित चौहान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सदलपुर से कृष्णा पूनिया, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मांडवा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से अर्चना शर्मा, सांगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज, मंडावर से ललित कुमार यादव, अलवर से टीकाराम जूली सिकरई से ममता भूपेश को टिकट दिया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में प्रत्याशियों के चयन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी ही सीट लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.

बगावत करने वाले कई विधायकों को भी टिकट

इसके अलावा ओसियां से दिव्या मदेरणा हिंडोली से अशोक चांटना सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, जोधपुर से मनीषा पवार और सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को टिकट मिली है. आपको बता दें कि 2020 में सचिन पायलट के साथ बगावत करने वाले कई विधायकों को भी कांग्रेस की पहली सूची में टिकट मिला है। विराटनगर सीट इंद्राज गुर्जर को फिर से टिकट मिल गया है। इसी तरह लाडनू सीट से मुकेश भाकर फिर से टिकट पाने में सफल रहे हैं। वहीं, वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का टिकट जरूर कट गया है, लेकिन उनकी जगह उनकी पत्नी प्रीति को टिकट दिया गया है। इसी तरह परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया भी फिर से टिकट पा गए हैं।

मतदान का ब्यौरा

आपको बता दें कि 30 अक्तूबर को राज्य में अधिसूचना जारी की जाएगी। छह नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे।

Ad Image
Latest news
Related news