Friday, November 22, 2024

राजस्थान: राज्य को मिला नया प्रदेशाध्यक्ष, सांसद सीपी जोशी लेंगे सतीश पूनिया की जगह

जयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी को राज्य का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सीपी जोशी को सतीश पूनिया की जगह चुना गया गया है.

राजस्थान में भाजपा को मिला प्रदेशाध्यक्ष

आपको बता दें कि डॉक्टर सतीश पूनिया का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, के रूप में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. जिसके बाद सीपी जोशी को राजस्थान में बीजेपी का नया प्रेजिडेंट घोषित कर दिया है. बता दें कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी दल के नेता जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटे है. चुनाव के इस माहौल में बीजेपी के द्वारा किए गए इस काम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ब्राह्मण महापंचायत में की शिरकत

आपको बता दें 19 मार्च को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत को संबोधित किया गया था. इस आयोजन में केवल राज्य के नहीं बल्कि देश भर से बीजेपी और कांग्रेस नेता उपस्थित थे, ऐसे में चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी भी ब्राह्मण महापंचायत में उपस्थित रहें। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी ने ब्राह्मण वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए यह फैसला लिया है.

कौन है सीपी जोशी

सीपी जोशी एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं वर्तमान में लोक सभा में सांसद है. चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद सीपी जोशी दूसरी बार सांसद बने है. बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वे पहली बार सांसद रह चुके सीपी जोशी वर्त्तमान में पार्टी के थे. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष रह चुके सीपी जोशी वर्तमान में पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं।

Ad Image
Latest news
Related news