Friday, November 15, 2024

Rajasthan Election: कांग्रेस को लगा झटका, भगवा हो गई ज्योति

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में कांग्रेस को झटके पर झटका लगने का सिलसिला जारी है। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की दूसरी “ज्योति” ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। शनिवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाली की चर्चा खूब हो रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने भगवा को अपना बना लिया है। पिछले महीने ही कांग्रेस की कद्दावर नेत्री माने जाने वाली ज्योति मिर्धा ने भी पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया था।

कमल थामते ही बदले बोल

ज्योति खंडेलवाल ने ज्योति मिर्धा की तरह हाथ का साथ छोड़कर कमल थाम लिया है। बता दें कि भगवा में शामिल होते ही कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर शब्दों का वाण चलाया है। बीजेपी में शामिल होने से पूर्व यही नेत्रियां कांग्रेस की रीति और नीति को सर्वश्रेष्ठ बताते नहीं थकती थीं, वहीं आज अपना पलड़ा बदलते ही कांग्रेस पर जमकर हमला करती नज़र आ रही हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी कभी भी कार्यकर्ताओं की मांग की सराहना नहीं करती।

पार्टी को मजबूत करने का काम

ज्योति खंडेलवाल जब से भाजपा में शामिल हुई है, तब से वह लगातार कांग्रेस के विरोध में जमकर शब्दों का वाण छोड़ते नजर आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लगातार देखने में आ रहा था कि जो भी कार्यकर्ता निष्ठा से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करती है उनकी उपेक्षा होती है। पार्टी के सामने गलत या सही जो भी होता है उसे भी पार्टी समझौता कर आगे बढ़ाने की स्थिति में नजर आती है।

उल्टे रास्ते से चल रही कांग्रेस

पिछले महीने 11 सितंबर को ज्योति मिर्धा ने नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में कमल से हाथ मिलाया था। इस दौरान ज्योति मिर्धा ने भी कहा था कि कांग्रेस की दिशा विपरीत चल रही है। इसके साथ ही वह कहती हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नया विजन, मिशन दिया हैं ।

दूसरी ज्योति पर सस्पेंस

आपको बता दें कि राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के उन उम्मीदवारों में से एक ज्योति मिर्धा को मैदान में उतरने का मौका मिला है, वहीं दूसरी ज्योति खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारे जाने की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की ज्योति खंडेलवाल को बीजेपी जयपुर की हवामहल सीट से टिकट थमा सकती है।

दोनों ज्योति “डॉक्टर” उपाधि से अलंकृत

हालिया बीजेपी ज्वाइन करने वाली ज्योति खंडेलवाल और 1 महीने पहले भगवा से हाथ मिलाने वाली ज्योति मिर्धा दोनों के पास “डॉक्टरेट” की उपाधि हैं। ऐसे में बता दें कि अब यह दोनों “ज्योति” भाजपा नेत्री बन गई हैं।

Ad Image
Latest news
Related news