Thursday, September 19, 2024

Rajasthan Election 2023 : बीजेपी ने जारी की 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे मिली जगह

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी में लगी हुई है। चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने अपने 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस दौरान बीजेपी ने अब तक अपनी दो सूचियों में 124 प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है। वहीं राजस्थान में बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक में 76 नामों पर भी चर्चा हुई की गई है। जिसके बाद CEC में इन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कि गई।

बैठक में शामिल हुए ये नेता

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों के नामों को लेकर बीजेपी ने राजस्थान के कोर ग्रुप की बैठक, प्रह्लाद जोशी के घर पर की है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और अर्जुन मेघवाल समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे थे।

जानिए किसे मिला टिकट

बताया जा रहा है कि इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनात सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एंव केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान इन नामों पर स्वीकृति प्रदान की गई है-

  • सादुलशहर से गुरवीर सिंह बराड़
  • करणपुर से सुरेंद्रपाल सिंह टीटी
  • सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया
  • खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल
  • कोलायत से पूनम कंवर भाटी
  • सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया
  • पिलानी से राजेश दहिया
  • खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर
  • सीकर से रतनलाल जलधारी
  • खाण्डेला से सुभाष मील
  • विराटनगर से कुलदीप धनखड
  • जमवा रामगढ़ से महेंद्रपाल मीणा
  • हवा महल से बाल मुकुंद शर्मा
  • किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह जाटव
  • बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव
  • रामगढ़ से जय आहूजा
  • राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से बन्नाराम मीणा
  • कठूमर से रमेश खिंची
  • कामां से नाक्षम चौधरी
  • नदबई से जगत सिंह
  • बयाना से बच्चू सिंह बंशीलाल
  • बसेड़ी से सुखराम कोली
  • करौली से दर्शन सिंह गुर्जर
  • महुवा से राजेंद्र मीणा
  • सिकराय से विक्रम बंशीवाल
  • दौसा से शंकर लाल शर्मा
  • गंगापुर से मानसिंह गुजर्र
  • निवाई से रामसहाय वर्मा
  • टोंक से अजीत सिंह मेहता
  • लाडनू से करणी सिंह
  • डीडवाना से जितेन्द्र सिंह जोधा
  • खींवसर से रेवत राम डांगा
  • डेगाना से अजय सिंह किलक
  • मारवाड जंक्शन से केसाराम चौधरी
  • फलौदी से पब्बाराम बिश्नोई
  • लोहावट से गजेन्द्र सिंह खींवसर
  • औसियां से भैराराम चौधरी
  • भोपालगढ़ से कंसा मेघवाल
  • सरदारपुरा से डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़
  • जोधपुर से अतुल भंसाली
  • लूणी से जोगाराम पटेल
  • जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी
  • गुढा मालानी से केके बिश्नोई
  • भीनमाल से पूराराम चौधरी
  • रानीवाड़ा से श्री नारायण सिंह देवल
  • वल्लभगढ़ से उदयलाल डांगी
  • बांसवाड़ा से श्री धन सिंह रावत
  • कपासन से अर्जुन लाल जीनगर
  • बैंगू से सुरेश धाकड़
  • भीम से हरि सिंह चौहान
  • शाहपुरा से लालाराम बैरवा
  • हिण्डौली से प्रभुलाल सैनी
  • केशवरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल
  • लाडपुरा ले कल्पना देवी
  • रामगंज से मदन दिलावर
  • बारां अटरू से सारिका चौधरी

2023 का चुनावी समीकरण

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। वहीं चुनवी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं कुछ पार्टी अपने शेष सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

Ad Image
Latest news
Related news