Friday, November 8, 2024

Rajasthan: जयपुर की हवा हुई जहरीली, AQI लेवल 241 के पार

जयपुर। देश भर के कुछ राज्यों की हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। ऐसे में राजस्थान की राजधानी जयपुर की वायु गुणवत्ता की शुद्धता की बात करें तो यहां भी दिल्ली और बाकी राज्यों के तरह ही वायु प्रदुषण का मामला देखा जा रहा है। वहीं जयपुर समेत अन्य शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ने से जयपुर का AQI लेवल 237 तक दर्ज किया जा रहा है। यह लेवल खराब हवा की श्रेणी में बताया जा रहा है। प्रदूषण बढ़ने से जयपुर समेत आस-पास के इलाकों में स्मॉग की चादर लिपटा हुआ नजर आ रहा है। इस दृश्य को देख कर लोग सर्दी का असर समझ रहे थे लेकिन यह तो वायु प्रदुषण का असर नजर आ रहा है।

फेस्टिव सीजन में खतरनाक हुआ AQI

देश भर में त्योहारों की धूम मची हुई है। ऐसे में दिवाली से पहले वायु प्रदुषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर का भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। अनुमान है कि दिवाली पर पटाखों के कारण प्रदुषण का लेवल और अधिक बढ़ सकता है।

सबसे बुरे हालात मुरलीपुरा में

बता दें कि जयपुर में छह जगहों पर हवा की गुणवत्ता को मेजर किया जाता है। आज की बात करें तो इसमें सबसे बुरी स्थिति मुरलीपुरा की है। यहां का AQI लेवल 241 दर्ज किया गया है, जबकि सीतापुरा में AQI 237 है। जयपुर संभांग में भी AQI लेवल 200 से अधिक दर्ज की जा रही है।

चार दिन में हालात हुआ खराब

पिछले तीन दिन पहले के आंकड़े की बात करें तो जयपुर में AQI लेवल 200 के आसपास दर्ज किया जा रहा था। वहीं इससे पहले भी यह लेवल 180 से 200 के बीच में देखा जा रहा था, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता है। बता दें कि AQI लेवल बढ़ने से अस्थमा, सांस से जुड़ी समस्या का खतरा अधिक बढ़ जाता है और दिल के मरीजों को ऐसे हालात में खास कर परेशानी झेलना पड़ता है।

कई जिलों में AQI 390 पहुंचा

राजस्थान के भिवाड़ी में AQI 397 और हनुमानगढ़ में 393 पर पहुंच चुका है। इस कारण यहां प्रदूषण से हालात बहुत खराब बताया जा रहा है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में भिवाड़ी का नाम शामिल है। यही नहीं चूरू में 346 और भरतपुर में AQI लेवल 343 दर्ज किया जा रहा है।

आज सुबह में जयपुर का हालात –

आदर्श नगर AQI 203—खराब
मानसरोवर AQI 206—खराब
पुलिस कमिश्नरेट AQI 203—खराब
रीको सीतापुरा AQI 237—खराब
मुरलीपुरा AQI 241—खराब
शास्त्री नगर AQI 228—खराब

वायुगुणवत्ता सूचकांक मानक

0 -50 – अच्छी
51 – 100- संतोषजनक
101 -200- मॉडरेट यानि न थोड़ा खराब
201- 300- खराब
301- 400- बहुत खराब
401- 500- गंभीर
500 – ऊपर- इमरजेंसी

Ad Image
Latest news
Related news