Wednesday, October 23, 2024

Rajasthan Congress List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, जानें किसे मिला मौका

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू है। ऐसे में कांग्रेस ने शनिवार रात अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। प्रदेश भर में 25 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गणना 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

इस लिस्ट में क्या है खास?

कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट में 13 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। इस लिस्ट में मंत्री महेश जोशी को मैदान में उतरने का मौका मिला है। वहीं पिछले चुनाव में हार का सामना करने वाले अयूब खान के बेटे को जोधपुर सूरसागर से टिकट दिया गया है। सुभाष गर्ग को भरतपुर से मौका मिला है।

अब सिर्फ 21 सीटों पर एलान होना बाकी

बता दें कि अब तक छह लिस्टों को मिलाकर पार्टी ने 179 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है। अनुमान है कि आज (रविवार) पार्टी अपने शेष सीटों पर प्रत्याशियों का एलान करेगी।

यहां से मिला इन्हें मौका

लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू को मौका मिला
आहोर से सरोज चौधरी बने उम्मीदवार
पिलानी से पीतराम काला बने प्रत्याशी
शाहपुरा से मनीष यादव को मौका मिला
चोमू से शिखा बराला को मौका मिला
संगरिया से अभिमन्यु पूनिया को मौका मिला
विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल को मौका मिला
अलवर शहर से अजय अग्रवाल को मौका मिला
आमेर से प्रशांत शर्मा को मौका मिला
जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा को मौका मिला
श्री डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा को मौका मिला
लोहावट से किशनाराम बिश्नोई को मौका मिला
मालपुरा से घासीलाल चौधरी को मौका मिला
हवामहल से आरआर तिवाड़ी को मौका मिला
दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह को मौका मिला
मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी को मौका मिला
खींवसर से सहदेव चौधरी या दुर्ग सिंह बने प्रत्याशी
पिलानी से प्रीतराम काला बने प्रत्याशी
भादरा से अनीता बेनीवाल बने प्रत्याशी
भरतपुर आरएलडी के लिए छोडी- यहां सुभाष गर्ग उम्मीदवार हैं
सूरसागर से शहजाद खान बने प्रत्याशी
चोरासी से ताराचंद भगोरा बने प्रत्याशी
फलोदी से प्रकाश छगानी बने उम्मीदवार

Ad Image
Latest news
Related news