Thursday, September 19, 2024

Rajasthan Election: राजस्थान में 22.71 लाख युवा पहली बार करेंगे वोटिंग, जानिए प्रदेश में वोटरों का आंकड़ा

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को कुछ दिन ही बाकी है। ऐसे में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के सभी 200 विधानसभा चुनावी क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया गया है. विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता रजिस्टर हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 है और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 हैं.

पहली बार मताधिकार का प्रयोग

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 लाख 71 हजार 647 नए मतदाता है जिनकी उम्र 18-19 साल है जो इस साल के चुनाव में पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे और 624 थर्ड जेंडर के मतदाता पंजीकृत हैं. बात करें 2018 के आम विधानसभा चुनावों की तो उस दौरान प्रदेश में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार वोटर थे. जिसमें पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार थे और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार थे.

होम वोटिंग की सुबिधा

इस बार की मतदाता लिस्ट में 80 साल या इससे अधिक वर्ष के कुल 11 लाख 72 हजार 260 वोटर और 100 साल से अधिक वर्ष के कुल 16,849 वोटर रजिस्टर हैं. इस तरह से दिव्यांग मतदाता कुल 5 लाख 60 हजार 425 पंजीकृत हैं. इनमें से 15 नवंबर से 19 नवंबर तक होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कर सकते है।

गोपनीयता के साथ मतदान कराएंगे

इस दौरान विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका वोटिंग कराएंगे. वहीं पहले चरण मतदान के दौरान जो वोटर होम वोटिंग के दिन घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए विशेष मतदान दल 20 और 21 नवंबर को दूसरी बार विजिट करेंगे. 19 नवंबर से 21 नवंबर तक अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें तय की गई है.

मतदाताओं का सम्पूर्ण आंकड़े

सबसे अधिक वोटर झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 4,28,067, 3,52,418 बगरू में , 3,50,032 सांगानेर में , 3,41,649 विद्याधरनगर में , 3,34,621 लूणी में , 3,32,730 बाली में ,3,15,259 सांचोर में वोटर पंजीकृत हैं. सबसे कम मतदाता की बात करें तो किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 1,92,641 मतदाता, 1,99,577 जोधपुर में, 2,02,944 बसेड़ी में , 2,09,560 अजमेर उत्तर में, 2,09,869 सांगोद में मतदाता रजिस्टर हैं. वहीं सबसे अधिक महिला मतदाता 2,05,673 झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में, 1,67,686 बगरू में ,1,66,920 सांगानेर में , 1,63,951 विद्याधर नगर में ,1,59,369 बाली में ,1,58,950 लूणी में महिला मतदाता रजिस्टर हैं.

सर्विस वोटर्स की संख्या लाखों में

वहीं सर्विस वोटर्स की बातकरें तो इनकी संख्या 1 लाख 42 हजार 221 हैं, इनमें महिला सर्विस वोटर्स की संख्या 4852 हैं. सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 8101 सर्विस वोटर्स , बहरोड़ में 4774 ,खेतड़ी में 4759 और मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में 3861 पंजीकृत हैं. सबसे कम कुशलगढ़ में 3 सर्विस वोटर्स , 8 धरियावद में , 12 बागीडोरा में और झाडोल विधानभा क्षेत्र में 13 पंजीकृत हैं. राज्य में कुल 52 हजार 139 मतदान बूथों पर वोट डाले जाएंगे, इनमें सहायक मतदान केंद्र की संख्या 383 हैं. इसके साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 से 20 नवंबर तक बैलट पेपर लगाकर EVM को सील करने की कार्रवाई की जाएगी, इस दौरान सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी भी रहेगी.

Ad Image
Latest news
Related news