Saturday, November 9, 2024

राजस्थान: नीमकाथाना जिला की घोषणा के बाद काम हुआ शुरू, जानिए पूरी खबर

जयपुर। नीमकाथाना जिला की घोषणा के बाद अब जमीनी स्तर पर काम की तैयारियां शुरू हो गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद जिलास्तरीय कार्यालय शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

नीमकाथाना जिला का काम शुरू

आपको बता दें कि नीमकाथाना जिला घोषित होने के बाद जमीनी स्तर पर काम की तैयारियां शुरू हो चुकी है. अधिसूचना जारी होने के बाद नीमकाथाना में जिलास्तरीय कार्यालय की शुरुआत होने की संभावनाएं जताई जा रही. जिला कलेक्टर अनिल महला ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को आयोजित किया। बैठक का आयोजन, विभागीय कार्यालय के क्षेत्र का चयन करने को लेकर रखी गई थी. बैठक में अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव, सीबीआई राधेश्याम योगी, अधिकारी राजूराम सैनी, नीमकाथाना विकास अधिकारी कृष्णमुरारी छलिया, एसएनकेपी कॉलेज प्राचार्य डॉ हरिश कुमार, बीसीएमओ डॉ अशोक यादव, व कमला मोदी कॉलेज प्राचार्य रामानंद शर्मा सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

40 से ज्यादा खुलेंगे कार्यकाल

आपको बता दें कि नीमकाथाना जिला स्तर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित करीब 40 से ज्यादा जिलास्तरीय सरकारी कार्यकाल खुलेंगे। ज्यादातर जिलास्तरीय अधिकारी वर्तमान में चल रहें सरकारी भवनों में ही बैठना शुरू हो जाएंगे। जबकि प्रशासन की तरफ से मिनी सचिवालय के लिए जमीन पहले से हे आवंटित कर रखी है. इस आवंटित जमीन पर सरकारी भवनों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news