Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election: रिकॉर्डतोड़ वोटिंग में आगे रही महिलाएं, 6 जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। शनिवार को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े रविवार रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है।

महिलाएं रहीं आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 रहा जबकि महिलाओं का 74.72% रहा है। यदि 2018 की बात करें तो उस दौरान पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 74.71 और महिलाओं का 74.67 रहा था। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है।

सबसे ज्यादा कुशलगढ़ में वोटिंग

प्रदेश के 6 ऐसे जिले हैं जहां पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। इसमें बांसवाड़ा, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ का नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 88.13 प्रतिशत हुई है।

इन जगहों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

बांसवाड़ा- 83%
चित्तौड़गढ़- 80.41%
हनुमानगढ़- 82.52%
जैसलमेर- 82.32%
झालावाड़-80.72%
प्रतापगढ़-82.07%

1967 में हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग

प्रदेश के बीते 15 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग 1967 में हुई थी। 184 सीटों के लिए हुए मतदान में 80 लाख 79 हजार वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया था। मतदान प्रतिशत 87.93 रहा। कांग्रेस ने इस चुनाव में 89 सीटें जीती थी जबकि भारतीय जनसंघ( अब बीजेपी) के खाते में 22 सीटें आई थी। वहीं स्वतंत्र पार्टी ने 48 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था।

पिछले 4 चुनावों का ट्रेंड

2003- 67.18% वोटिंग- बीजेपी
2008- 66.25% वोटिंग- कांग्रेस जीती
2013- 75.04% वोटिंग- बीजेपी जीती
2018- 74.06 % वोटिंग- कांग्रेस जीती

इन पार्टियों के पास इतनी सीटें

कांग्रेस- 107
बीजेपी- 70
निर्दलीय- 13
अन्य- 08
रिक्त- 02

Ad Image
Latest news
Related news