जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। शनिवार को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े रविवार रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। इस बार की वोटिंग में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की भागदारी रही। बता दें कि प्रदेश में जब-जब महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत बढ़ी है सत्ता में बदलाव हुआ है।
महिलाओं ने बदली सत्ता
दरअसल अगर 2003, 2013 और 2018 में हुए विधानसभा चुनाव का ट्रेंड देखे तो महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा तो सत्ता में बदलाव हुआ। वहीं 2008 के चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत मामूली बढ़ा लेकिन ओवरऑल मतदान प्रतिशत कम रहा तो किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। बीजेपी ने 78 तो कांग्रेस ने 96 सीटें जीती थी।
महिलाएं रहीं आगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 रहा जबकि महिलाओं का 74.72% रहा है। यदि 2018 की बात करें तो उस दौरान पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 74.71 और महिलाओं का 74.67 रहा था। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है।
पिछले 4 चुनावों का ट्रेंड
2003- 67.18% वोटिंग- बीजेपी
2008- 66.25% वोटिंग- कांग्रेस जीती
2013- 75.04% वोटिंग- बीजेपी जीती
2018- 74.06 % वोटिंग- कांग्रेस जीती