जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने में अभी पांच दिन बाकी है। इस इंतजार के बीच आइये जानते हैं राजस्थान के उन नेताओं के बारे में जिन्होंने 2018 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी।
इन नेताओं ने हासिल की बड़ी जीत
2018 विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस ने बसपा के साथ मिलाकर सरकार बनाई थी। अशोक गहलोत राज्य के सीएम चुने गए। इस चुनाव में कांग्रेस को 99 जबकि बसपा को 6 सीटें मिली थी। जिन 10 नेताओं ने बड़ी जीत हासिल की थी उसमें कैलाश मेघवाल, पृथ्वीराज, सचिन पायलट, मुरारीलाल मीणा, विट्ठल शंकर अवस्थी, अशोक गहलोत, प्रशांत बैरवा, लक्ष्मण मीणा, किसनाराम बिश्नोई, चेतन सिंह चौधरी का नाम शामिल हैं।
रिजल्ट पर सबकी नजर
इधर, शनिवार को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े रविवार रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है। अब सबकी नजर 3 दिसंबर को जारी होने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है।
पिछले 4 चुनावों का ट्रेंड
2003- 67.18% वोटिंग- बीजेपी
2008- 66.25% वोटिंग- कांग्रेस जीती
2013- 75.04% वोटिंग- बीजेपी जीती
2018- 74.06 % वोटिंग- कांग्रेस जीती