Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election: गहलोत के इन 5 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, फंसेगी सीट

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने में अभी पांच दिन बाकी है। इस दंगल को कौन जीतेगा इसको लेकर चर्चा तेज है। इस महाभारत में सीएम अशोक गहलोत के कई मंत्री चक्रव्यूह में फंस गए हैं।

इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

  1. झुंझुनूं विधानसभा सीट गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं. उनका मुकाबला भाजपा के बबलू चौधरी और निर्दलीय मैदान में उतरे राजेन्द्र भामूं से हैं।
  2. मंत्री डा. बीडी कल्ला बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा ने जेठानंद व्यास को उतारा है। धर्म यात्रा निकालने के कारण जेठानंद व्यास चर्चा में रहे हैं। उनकी पहचान हिंदूवादी नेता के रूप में है।
  3. लालसोट से चुनाव लड़ रहे स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा की सीट भी फंस सकती है। प्रचार के शुरुआती समय में उन्हें एक गांव में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। परसादीलाल मीणा के सामने बीजेपी ने रामविलास मीणा को उतारा है।
  4. मंत्री प्रमोद जैन भाया अंता विधानसभा सीट से अपना मैदान में हैं। उनके सामने बीजेपी के कंवरलाल मीणा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, इससे पहले वो मनोहरथाना से विधायक रह चुके हैं।
  5. सपोटरा विधानसभा सीट से मंत्री रमेश मीणा को बीजेपी के हंसराज कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रमेश मीणा तीन बार से लगातार चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं। हालांकि इस बार उन्हें लेकर लोगों में नाराजगी है।

रिजल्ट पर सबकी नजर

इधर, शनिवार को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े रविवार रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है। अब सबकी नजर 3 दिसंबर को जारी होने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news