Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election: डोटासरा का दावा, ‘राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, राज नहीं बदलेगा रिवाज

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने में अभी पांच दिन बाकी है। इस दंगल को कौन जीतेगा इसको लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि राज्य में एकबार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। पार्टी फिर से पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी।

बीजेपी का एजेंडा विफल

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को कहा कि राज्य में बीजेपी का धार्मिक ध्रुवीकरण का एजेंडा विफल रहा। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद जो रुझान जनता और राजनीतिक विश्लेषकों से आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि राजस्थान में इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगा। कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में आने वाली है। मालूम हो कि राज्य में 25 नवंबर को हुए वोटिंग के बाद आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होना है। जिसके बाद नई सरकार का गठन होगा। दरअसल राज्य में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का रिवाज है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दावा है कि इस बार राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा।

रिजल्ट पर सबकी नजर

इधर, 25 नवंबर को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े 26 नवंबर को देर रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है। अब सबकी नजर 3 दिसंबर को जारी होने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news