जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने में अभी पांच दिन बाकी है। इस दंगल को कौन जीतेगा इसको लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कांग्रेस के नागौर जिलाअध्यक्ष ने कई कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है।
बीजेपी की मदद करने का आरोप
नागौर जिलाअध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें से तीन कांग्रेस से टिकट के भी दावेदार थे। आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने दूसरी पार्टियों के साथ मंच साझा किया था। इन्होने पार्टी के विरुद्ध बयान दिया था और साथ ही बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मेहनत कर रहे थे। जिन्हें पार्टी ने निष्कासित किया है उनमें इरफान अली चौधरी, जमील अहमद चौधरी, सिराज सिद्दीकी, मुख्तार अहमद रांदड़ और अब्दुल अज़ीज़ गहलोत का नाम शामिल है।
रिजल्ट पर सबकी नजर
इधर, 25 नवंबर को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े 26 नवंबर को देर रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है। अब सबकी नजर 3 दिसंबर को जारी होने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है।