Saturday, November 30, 2024

Exit Poll 2023: राजस्थान में ढहेगा कांग्रेस का किला, सी वोटर ने BJP को जिताया

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन आज एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन सकती है।

सी वोटर एग्जिट पोल राजस्थान:

बीजेपी-94-114
कांग्रेस-71-91
अन्य -9-19

सी वोटर एग्जिट पोल राजस्थान मत प्रतिशत:

बीजेपी-45%
कांग्रेस-41%
अन्य-14%

जानिए अन्य के आंकड़े

टीवी9-Polstrat के मुताबिक राजस्थान में भाजपा 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य 5-15 सीटें जीत सकती है। वहीं सीएनएक्स के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 80-90, कांग्रेस को 94-104 और अन्य को 14-18 सीटों पर कब्ज़ा कर सकती है। टाइम्स नाउ-ईटीजी ने प्रदेश में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 56-72 और अन्य को 13-21 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

Ad Image
Latest news
Related news