Saturday, November 30, 2024

Rajasthan Election: मतगणना से पहले जानिए क्या बोले राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जयपुर। राजस्थान में चुनाव परिणाम (Rajasthan Election) से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है। रिजल्ट तो कल यानी 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आये एग्जिट पोल ने प्रत्याशियों और पार्टियों की धड़कनें बढ़ा दी है। महज कुछ घंटों के बाद पता चल जायेगा कि अगले पांच साल तक राजस्थान में किसका राज रहेगा। इससे पहले राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

8 बजे से शुरू होगी मतगणना

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि मतगणना की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मतगणना केंद्रीकृत तरीके से जिला निर्वाचन अधिकारियों के मुख्यालयों पर 36 केंद्रों पर की जाएगी। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मतगणना कल सुबह 8 बजे शुरू होगी।

किसकी बनेगी सरकार

प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। राज्य में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल (Rajasthan Exit Poll) के नतीजे सामने आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 11 एग्जिट पोल में से 8 में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है जबकि 3 पोल ने कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया है।

Ad Image
Latest news
Related news