जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से पुराना ट्रेंड जारी रहता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यहीं होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि अब तक के आये हुए रुझान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाते हुए दिख रही है। फिलहाल बीजेपी 114 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे हैं। इसके अलावा बीजेपी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी बहुमत में है। इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चुनाव परिणाम पर प्रतिकिर्या दी है।
सनातन का लगा श्राप
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है। यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है।
दिग्गजों के सीट की स्थिति
सरदारपुरा- अशोक गहलोत (आगे)
लक्ष्मणगढ़- गोविंद सिंह डोटासरा (पीछे)
झालरापाटन- वसुंधरा राजे (आगे)
टोंक- सचिन पायलट (आगे)
झोटवाड़ा- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (पीछे)
विद्याधर नगर- दीया कुमारी (आगे)
नाथद्वारा-डॉ. सीपी जोशी (पीछे)
तारानगर- राजेंद्र राठौड़ (पीछे)
आमेर- सतीश पूनिया (पीछे)
महिलाएं रहीं आगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 रहा जबकि महिलाओं का 74.72% रहा है। यदि 2018 की बात करें तो उस दौरान पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 74.71 और महिलाओं का 74.67 रहा था। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है।