जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। दिनदहाड़े गोगामेड़ी की हत्या से पूरे प्रदेश में उबाल देखने को मिल रहा है। राज्य में जगह-जगह पर करणी सेना और राजपूत समाज के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज यानी बुधवार को कई ज़िलों में बंद का आह्वान किया गया है। जिसमें जयपुर, नागौर, पाली, अलवर और कोटा समेत अन्य जिलों में आज बाजार बंद रहेंगे। कोटा में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
प्रवेश सीमाओं पर विशेष निगरानी
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने आज अजमेर में A श्रेणी की नाकेबंदी की है। साथ ही अन्य जिलों में भी प्रवेश सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इधर, जयपुर पुलिस ने लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। जयपुर समेत अन्य शहर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों और फेक न्यूज़ नहीं फैलाने की अपील की जा रही है।
जानिए मामला
बता दें कि मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोलियां से छलनी कर दिया और फरार हो गए। सुखदेव सिंह को मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के वक़्त मौजूद गार्ड अजीत सिंह को भी गोली लगी है। अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और उनका जयपुर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं इस गोलीबारी कांड में एक हमलावर की भी मौत हो गई है। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है।