Friday, November 22, 2024

राजस्थान: प्रदेश में आज मौसम साफ, 29 मार्च से फिर से शुरू होगा बरसात का दौर

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने कहा तेज धूप निकलने के साथ तापमान में वृद्धि होगी।

आज का मौसम

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज यानि 27 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, वहीं कल यानि 28 मार्च को मौसम में राहत का जिक्र करते हुए शुष्क रहने की बात की है. मौसम विभाग ने कहा कि 27 और 28 मार्च को आसमान साफ रहने के साथ -साथ तेज धूप निकलेगी। उन्होंने कहा कि जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक इजाफा होगा। यह दोनों दिन किसानों के लिए राहत भरा दिन होगा।

29 मार्च को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 29 को एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि 29 मार्च को बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार फिर से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने के साथ ओलावृष्टि की अधिक संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 30 मार्च को इस वेदर सिस्टम का असर सबसे ज्यादा रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि इससे किसानों की समस्या फिर से बढ़ सकती है.

रविवार को कुछ जिलों में हुई थी बारिश

बता दें कि बीते दिन रविवार को दौसा, अलवर, भारतपुर, धौलपुर, करौली जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश हुई थी. कुछ क्षेत्रों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थी.

Ad Image
Latest news
Related news