Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan New CM: पार्टी दफ्तर पहुंचे BJP के तीनों पर्यवेक्षक, थोड़ी देर में सीएम के नाम का ऐलान

Rajasthan New CM: पार्टी दफ्तर पहुंचे BJP के तीनों पर्यवेक्षक, थोड़ी देर में सीएम के नाम का ऐलान

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो चुके हैं लेकिन अब तक सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। प्रदेश में नए सीएम के नाम का आज ऐलान हो सकता है। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक के लिए सभी […]

Advertisement
  • December 12, 2023 10:29 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो चुके हैं लेकिन अब तक सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। प्रदेश में नए सीएम के नाम का आज ऐलान हो सकता है। शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक के लिए सभी विधायक और तीनों पर्यवेक्षक पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं।

थोड़ी देर में बैठक शुरू

मुख्य पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंच चुके हैं। उनके साथ वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद हैं। इसके अलावा राजस्थान मोटर गैराज की गाड़ियां भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंच गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही काफिला उनके साथ लग जाएगा।

बीजेपी को मिली 115 सीटें

बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई है। साथ ही सूबे में 13 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहे। बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है। फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई।


Advertisement