जयपुर। राजस्थान में नए सीएम (Rajasthan New Chief Minister)के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले भजन लाल सांगनेर सीट से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक […]
जयपुर। राजस्थान में नए सीएम (Rajasthan New Chief Minister)के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले भजन लाल सांगनेर सीट से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। आइये जानते हैं कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कितने पढ़े-लिखे हैं।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए भजलाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से एमए कर रखी है। भजनलाल शर्मा ने जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है। मालूम हो कि 55 वर्षीय भजन लाल शर्मा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की। सांगनेर सीट से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर इन्हें मैदान में उतारा गया था। उन्हें अपने पहले चुनाव में 1,45,162 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 97,081 वोट मिले।