जयपुर। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा कल यानी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी जयपुर में शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा पर हमला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें एक रिमोट कंट्रोल के रूप में सीएम बनाया गया है।
हारा हुआ सरपंच बना सीएम
कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम भजनलाल एक जीता हुआ सरपंच भी नहीं हैं। राजस्थान के मान-सम्मान के लिए भाजपा को कम से कम अनुभवी मुख्यमंत्री बनना चाहिए था। बता दें कि कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने यह टिप्पणी अलवर ग्रामीण से विधायक टीकाराम जूली के कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में की है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रदेश का सीएम बना दिया है जो ये भी नहीं जनता कि सरकार में कितने डिपार्टमेंट होते हैं। वो तो ऐसे व्यक्ति हैं जो 10 का भी नाम नहीं बता सकते। नए सीएम को न तो राजस्थान की समस्याओं के बारे में जानकारी है और न ही यहां के संस्कृति के बारे में।
दिखाई देगी राजस्थान की झलक
मालूम हो कि 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान की सांस्कृतिक झलक दिखाई देगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं बड़े नेता शामिल होंगे। रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने शपथ ग्रहण का भव्य समारोह होगा। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।