Friday, September 20, 2024

Rajasthan Cabinet Expansion: 3-4 दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, ये विधायक बनेंगे मंत्री

जयपुर। प्रदेश के नए सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। वो राजधानी दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में रुके हुए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार रात में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। यह मुलाक़ात आधे घंटे तक चली। दरअसल राजस्थान में सीएम और डिप्टी सीएम के कार्यभार संभालने के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज है। संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा चल रही है। कुछ दिनों में मंत्री बनने वाले विधायकों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।

20 विधायक बनेंगे मंत्री

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भजनलाल शर्मा के कैबिनेट में 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं। आने वाले तीन-चार दिनों में मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है। संविधान के नियम के मुताबिक जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें सीएम के साथ-साथ अधिकतम 30 मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। भजनलाल शर्मा सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा पहले ही डिप्टी सीएम बन चुके हैं। ऐसे में 27 और मंत्री बनाये जा सकते हैं। हालांकि अभी सिर्फ 20 लोगों को मंत्री बनाया जायेगा।

इन लोगों का नाम शामिल

  • किरोड़ीलाल मीणा
  • महंत प्रतापपुरी
  • बाबा बालकनाथ
  • ताराचंद जैन
  • फूलसिंह मीणा
Ad Image
Latest news
Related news