Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: घर बैठे ही अब भर सकेंगे टैक्स, राज्य सरकार जल्द ही देगी ये सुविधा

जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार अशोक गहलोत अब जनता को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार एक ऐसा एप्लीकेशन विकसित करने जा रही है जिसकी मदद से लोग आसानी से अपने घर पर ही टैक्स भर सकेंगे।

घर बैठे टैक्स भर सकेगी जनता

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने जनता को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम अब एक एप्लीकेशन विकसित कर रही है जिसकी मदद से प्रदेशवासियों को अब निगम के जोन कार्यालय में चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, लोग घर पर रहकर ही टैक्स भर सकेंगे। बीते दिन यानि सोमवार को महापौर सौम्या गुर्जर ने इसके निर्देश निजी कंपनी के प्रतिनिधियों को दिए हैं.

टैक्स क्यों भरा जाता है

आपको बता दें कि देश में रह रह हर व्यक्ति को अपनी आय की जानकारी इनकम टैक्स से साझा करना होता है. यह जानकारी सरकार को दी जाती है. सरकार हर व्यक्ति की आय पर टैक्स प्राप्त करती है. लेकिन यह जानना बहुत जरुरी है कि सरकार हर किसी व्यक्ति से उसकी आय पर टैक्स नहीं वसूलती बल्कि जिस व्यक्ति की सालाना आय 2,50,000 रूपए से अधिक हो केवल उसी को टैक्स भरना होता है. टैक्स भरने के लिए एक फॉर्म भरना होता है जिसे आइटीआर के नाम से जाना जाता है. आइटीआर का फुल फॉर्म – इनकम टैक्स रिटर्न होता है. केंद्रीय सरकार सालाना आय पर जो टैक्स वसूलती है उसे इनकम टैक्स के नाम से जाना जाता है. बता दें कि आइटीआर फॉर्म में अपनी सालाना आय के साथ आपने सरकार को कितना टैक्स भरा उसकी जानकारी देनी होती है. हर व्यक्ति को अपनी आय के मुताबिक टैक्स भरना होता है.

टैक्स कितने प्रकार के होते है

बता दें कि टैक्स को हिंदी में कर कहा जाता है. यह दो प्रकार की होते है जो इस प्रकार है- 1. प्रतक्ष्य कर (direct tax) 2. अप्रत्यक्ष कर (indirect tax). प्रतक्ष्य कर में वो कर शामिल होता है जिनका भुगतान आप सीधे सरकार को करते हैं. वहीं अप्रतक्ष्य कर में आप सरकार को सीधे टैक्स का भुगतान नहीं कर सकते। इस टैक्स में जीएसटी यानि गुड सर्विस टैक्स शामिल है जिसे सरकार ने 2017 में लागू किया था.

Ad Image
Latest news
Related news