Tuesday, November 5, 2024

राजस्थान में ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म, सब्जियों और फलों की सप्लाई शुरू

जयपुर। राजस्थान में ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म हो गई है। हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद से बसों और ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिसके बाद से बुधवार सुबह से राज्य की प्रमुख मंडियों में ट्रकों का पहुंचना शुरू हो गया है। साथ ही ट्रोल पंपों पर भी ऑयल की सप्लाई मंगलवार देर रात से शुरू हो चुकी है। अलग-अलग एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों के मुताबिक बुधवार शाम तक सब्जियों व अन्य सामान की सप्लाई सामान्य रूप से हो जाएगी।

ऑयल टैंकर आने शुरू

राजस्थान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद का कहना है कि सरकार की तरफ से हुई सकारात्मक बातचीत के बाद आधिकारिक रूप से हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई है। बुधवार सुबह से सब्जियों की खरीदारी सामान्य रूप से हो रही है। जयपुर सहित सभी शहरों में अब स्थिति सामान्य है। पेट्रोल पंप पर भी देर रात से ऑयल टैंकर आने शुरू हो गए हैं। जिसेक बाद से पेट्रोल-डीजल की कमी भी जल्द पूरी हो जाएगी।

ड्राइवर्स की हड़ताल ने बढ़ाई परेशानी

बता दें कि ड्राइवर्स की वजह से किराने, सब्जी और फलों के दाम बढ़ गए। लोगों ने फलों और सब्जियों को स्टॉक करना शुरू कर दिया। इस कारण तेजी से दाम बढ़ने लगे। जो सब्जी 40 रुपये में बिकती थी वो 60 से 70 रुपए किलो तक बढ़ गई। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाये गए हिट एंड रन कानून की वजह से ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल पर चले गए। इस कारण आमजनों को काफी परेशानी हुई।

Ad Image
Latest news
Related news