जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूबे की बागडोर संभालने के बाद 24 जनवरी यानी आज जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। CM भजनलाल जोधपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जोधपुर में सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। इसके साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी का जोश है। सीएम भजनलाल का जोरदार स्वागत करने की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हैं। 24 जनवरी की सुबह 11.15 बजे CM शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोधपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11.35 बजे वह बोरानाडा में तहसील लूणी स्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12.30 बजे वह माता का थान, बासनी तम्बोलिया मण्डोर में स्वर्गीय ब्रह्म सिंह परिहार की मूर्ति की स्थापणा करेंगे। इसके साथ ही वह दोपहर 1.10 पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 का उद्घाटन भी करेंगे।
दोपहर 2.15 बजे लौटेंगे जयपुर
इसके बाद दोपहर 1.45 बजे CM शर्मा निर्मल गहलोत चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापित श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशला) का शुभांरभ करेंगे। इसके बाद वह जयपुर के लिए दोपहर 2.15 बजे रवाना हो जाएंगे।
स्वागत की जोरदार तैयारियां
बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया है कि CM भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि CM के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश और खुशी की लहर है। बता दें कि CM शर्मा के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए शानदार तैयारी की है।