Friday, November 8, 2024

Weather News : राजस्थान में आज येलो अलर्ट, जनवरी के बाद मौसम में होगा बदलाव

जयपुर। देश भर के कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी है। इस बीच राजस्थान के चूरू शहर में भी कोहरे का असर दिख रहा है। बता दें कि मंगलवार को भी हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि आधे दिन के बाद कोहरा कम हुआ इसके पश्चात धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। इसके बाद मंगलवार को पुरे दिन मौसम शुष्क और आसमान साफ रहा। तेज धूप खिली रही, मगर शाम होते ही ठिठुरन वाली सर्दी ने लोगों को खूब सताया। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन और रात के पारा में मामूली बढ़त दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को अधिकतम पारा 19.06 व न्यूनतम तापमान 04.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही हवा की रफ़्तार 1.9 किमी प्रतिघंटा दर्ज किया गया। वहीं प्रदूषण का स्तर 186 बताया गया है।

यलो अलर्ट किया गया जारी

जयपुर की मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश में बुधवार को शीत दिवस व घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दिन व रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाको में 25 जनवरी के पश्चात तापमान में उछाल आने की उम्मीद है। इसके बाद ही प्रदेश में गलन वाली ठंड का प्रकोप कम होगा।

बूंदाबांदी से बढ़ी सर्दी

प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है। लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। मंगलवार को सुबह में घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहे। इससे हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिस कारण कुछ हिस्सों में सर्दी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों जैसें गांव भाकरां सुधीवास खैरु, बड़ी खैरु, छोटी आदि गांवों में बूंदाबांदी होने की ख़बर मिली है। सर्दी एवं कोहरे को किसानों ने रबी फसलों में लाभप्रद ओर उपयुक्त बताया है। लेकिन इसके साथ ही हर रोज धूप नहीं निकलने से फसलों में कीट रोगों के होने की संभावना बताई गई है।

Ad Image
Latest news
Related news