Sunday, November 24, 2024

Rajasthan : पीएम मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति कल रहेंगे जयपुर दौरे पर, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

जयपुर। 25 जनवरी यानी गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों का यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान गुरुवार दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक प्रस्तावित यात्रा एयरपोर्ट से जवाहर सर्कल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रामनिवास बाग, परकोटा, जलमहल के सामने, आमेर फोर्ट जाने वाले पथ पर यातायात का संचालन कुछ समय के लिए बाधित रहेगा। इस दौरान आमजन समानान्तर मार्गों का ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस तरह होगी यातायात की व्यवस्था

  • आमेर तिराहा से जलमहल की ओर आने वाले यातायात को दिल्ली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
  • आमेर, जलमहल की ओर से आने वाले यातायात सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर जा सकेंगे।
  • काले हनुमान जी मंदिर कट तक ही आमेर, जलमहल से आने वाले दुपहिया वाहन जा सकेंगे।
  • बडी चौपड़ की तरफ रामगंज चौपड़ से आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
  • बड़ी चौपड़ की तरफ फुटा खुर्रा से किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा।
  • घाटगेट के अंदर से सांगानेरी गेट ;जौहरी बाजारद्ध की ओर आने वाले यातायात को घाटगेट बाजार में संचालित किया जाएगा।
  • म्यूजियम रोड से रामनिवास बाग के अन्दर यातायात प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।
  • यादगार तिराहा की तरफ टोंक रोड से आने वाले सामान्य यातायात को अशोका टी प्वाइंट से अशोका मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।
  • यादगार तिराहा से एमआई रोड से आने वाले यातायात को टोंक रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
  • पांच बत्ती चौराहा की तरफ सेंट जेवियर चौराहा से किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा।
  • जलेबी चौक की तरफ गोविन्द देवजी मंदिर से नहीं आ सकेंगे। जनता कॉलोनी
    और गुरुद्वारा की ओर से दर्शनार्थी आ जा सकेंगे।
  • रामनिवास बाग स्थित जेडीए पार्किंग, चौगान स्टेडियम व अन्य पार्किंग स्थलों पर परकोटे के निवासी अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

जानें नो-पार्किंग व नो-व्हीकल जोन

जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के तौर पर राज्य के कुछ इलाकों को नो-पार्किंग व नो-व्हीकल जोन के अंदर रखा गया है। इसके साथ ही यादगार तिराहा से रामनिवास बाग, चौराहाए, मिनर्वा सर्कल,जन्तर मन्तरए, चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट समेत कई इलाकों को नो.पार्किंग और नो.व्हीकल जोन बताया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news