Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Poonam Pandey Death : पूनम पांडे का जयपुर में भी दिखा था ‘जलवा’, शूट हुआ था करियर का पहला म्यूज़िक वीडियो

Poonam Pandey Death : पूनम पांडे का जयपुर में भी दिखा था ‘जलवा’, शूट हुआ था करियर का पहला म्यूज़िक वीडियो

जयपुर। जयपुर में शूट हुए एक एल्बम सॉन्ग के वीडियो में पूनम पांडे बोल्ड अवतार में नज़र आई थीं। उनके करियर का पहला म्यूज़िक वीडियो एक स्विमिंग पूल में शूट हुआ था, जिस वीडियो में वे बिकनी में दिखाई दी थीं। अक्सर विवाद में रहने वाली थी मॉडल जानी-मानी मॉडल पूनम पांडे की 2 फरवरी […]

Advertisement
Poonam Pandey's 'Jalwa' was also seen in Jaipur
  • February 2, 2024 9:03 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। जयपुर में शूट हुए एक एल्बम सॉन्ग के वीडियो में पूनम पांडे बोल्ड अवतार में नज़र आई थीं। उनके करियर का पहला म्यूज़िक वीडियो एक स्विमिंग पूल में शूट हुआ था, जिस वीडियो में वे बिकनी में दिखाई दी थीं।

अक्सर विवाद में रहने वाली थी मॉडल

जानी-मानी मॉडल पूनम पांडे की 2 फरवरी यानी आज महज़ 32 साल की उम्र में हो गई है। ऐसे में इसकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। मॉडल की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई गई है। कानपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली। पूनम के मैनेजर ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये उनकी मौत की ख़बर पुष्टि की है।

‘पैग पे पैग’ का जयपुर में किया वीडियो शूट

बता दें कि मॉडल पूनम पांडे का राजधानी जयपुर से एक ख़ास कनेक्शन रहा है। दरअसल, जयपुर में ही उनके करियर के पहले म्यूज़िक एल्बम का वीडियो शूट फिल्माया गया था। वर्ष 2017 के दौरान जुलाई महीने में इस वीडियो शूट के लिए पूनम यहां आई थीं। उनके गाना ‘पैग पे पैग’ का वीडियो शहर के एक रिज़ॉर्ट में रिकॉर्ड हुआ था।

नज़र आया था उनका बोल्ड अवतार

जयपुर में शूट हुए एक एल्बम सॉन्ग के वीडियो में पूनम पांडे बोल्ड अवतार में दिखी थीं। एक स्विमिंग पूल में उनका ये वीडियो शूट हुआ था, जिस वीडियो में बिकनी में दिखाई दी थीं। 12 नवंबर 2017 को यह वीडियो रिलीज़ हुआ था, जिसमें 25 लाख से ज़्यादा अभी तक यूट्यूब पर व्यूज़ आ चुके हैं।

पूरी यूनिट आई थी साथ

पूनम पांडे के साथ पूरी यूनिट पंजाबी एल्बम के इस एक सॉन्ग का वीडियो शूट करने के लिए यहां आई थी। पूनम के साथ-साथ मिसेज यूएन इंटरनेशनल 2017 शालिनी सूद, मिसेज अर्थ 2017 अनू एलेक्स और मॉडल शरद चौधरी भी यहां आए थे। मेल स्टार शरद चौधरी ने तीनों मॉडल्स के साथ पूल में जमकर एंजॉय करते हुए दिखे थे। स्टार बॉय एलओसी के गाये सॉन्ग पर यहां वीडियो शूट किया गया था। दो दिन तक रूककर पूरी यूनिट यहां से वापस मुंबई लौट गई थी।


Advertisement