Saturday, November 9, 2024

Rajasthan News : इस जिले की लड़कियों को पिछले दो साल से नहीं मिली साइकिलें, जानें पूरा मामला

जयपुर। 15 हजार से अधिक राजसमंद जिले की छात्राओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल मिलने का इंतजार है। साइकिल नहीं मिलने के कारण छात्राओं को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ती है। इससे उनका समय भी अधिक बर्बाद होता है साथ ही उन्हें आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षा सत्र भी इस साल का समाप्त होने को है। इसके बाद भी अब तक छात्राओं को साइकिल नहीं मिली है।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत

प्रदेश में मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन सत्र 2022-23 एवं वर्तमान सत्र 2023-24 में अध्ययनत करीब 15103 छात्राओं को सरकार की ओर से अब तक साइकिल नहीं मिली है। छात्राओं को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ सूत्रों के माध्यम से बताया गया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने के चलते छात्राओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल मिलने में देरी हो गया था, लेकिन अब प्रदेश में सरकार बन गई है और सरकार बने भी समय हो गया है। इसके बावजूद भी अभी तक प्रदेश में साइकिलों का वितरण नहीं हो पा रहा है। इस वजह से छात्राओं को पैदल ही स्कूल आना-जाना पड़ता है। बता दें कि छात्राओं को साइकिल का लाभ कब तक मिलेगा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी इसका जवाब नहीं है।

नाम सत्र 2022-23 सत्र 2023-24

राजसमंद 1261 1465
भीम 1439 1657
रेलमगरा 818 0811
देवगढ़ 852 0905
आमेट 843 0882
कुंभलगढ़ 1005 1091
खमनोर 962 1112

सुविधा है ट्रांसपोर्ट वाउचर की

जिन छात्राओं का घर स्कूल से दो किलोमीटर दूर है उन्हें सरकार की तरफ से साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत जो छात्राएं साइकिल नहीं लेना चाहती है और वह अन्य किसी साधन से स्कूल आती-जाती है तो उसे नियम के मुताबिक इस राशि को भुगतान करने का प्रावधान है। हालांकि अभी तक ऐसा एक भी मामला जिले में सामने आया है।

Ad Image
Latest news
Related news