जयपुर। गुरुवार यानी 8 फरवरी को केंद्र सरकार से राजस्थान की तीन नई रेल लाइन परियोजना जयपुर-सवाईमाधोपुर, अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी-भीलड़ी को मंजूरी मिली है। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है।
हो गया बजट स्वीकृत
गुरुवार यानी 8 फरवरी को केंद्र सरकार से राजस्थान की तीन नई रेल लाइन परियोजना जयपुर-सवाईमाधोपुर, अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी-भीलड़ी को मंजूरी मिली है। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है। 1268.57 करोड़ रुपए की राशि 31.27 किलोमीटर लंबे जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग और 152.77 किमी ट्रैक के दोहरीकरण के लिए स्वीकृत हुई है। बता दें कि दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की स्पीड और बढ़ेगी। इसके साथ ही रणथम्भौर में वन्य अभयारण्य, चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ में स्थित धार्मिक स्थल, वनस्थली में शैक्षणिक संस्थानों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बजट के तहत 178.20 किलोमीटर लंबे अजमेर-चंदेरिया रेल मार्ग और 212.8 किलोमीटर ट्रैक के लिए 1813.28 करोड़ रुपए राशि दी जाएगी।
स्थानीय को मिलेगा लाभ
इससे भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग, चित्तौडगढ़ के आस-पास स्थित सीमेंट इण्डस्ट्रीज को और आगे बढ़ने का सहयोग मिल सकता है। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसरों का आगाज होगा। बता दें कि इसके साथ-साथ 278 किलोमीटर लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग व 315.57 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण के लिए भी 3530.92 करोड़ रुपए राशि दी जाने की बात हुई है।
भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट हुआ पेश
राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट 8 फरवरी को पेश किया गया है। राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी 11 बजे सदन में बजट पेश की। लोकसभा चुनाव को लेकर यह बजट सिर्फ 4 महीने का ही है। बता दें कि पिछले 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में बजट पेश किया है। बजट में राज्य सरकार नई भर्तियों, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने और पिछली सरकार की योजनाओं के बारे में अहम घोषणाएं भी की है।
छात्राओं को मिलेगा लाभ
PM मातृ वंदन योजना के तहत महिलाओं के पहले प्रसव पर मिलने वाली राशि को 5000 से बढ़ाकर 6000 रुपए किया जाएगा। मिशन ओलंपिक 2028 के तहत 50 युवाओं को ओलिंपिक के लिए ट्रेंड किया जायेगा। इसको लेकर जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। पहली से आठवीं तक के सभी छात्र और 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को हज़ार रुपये दिए जायेंगे। किसानों के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। किसानों को मुफ्त में बीज किट उपलब्ध कराये जायेंगे। गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत हर गोपालक को 1 लाख का कर्ज दिया जाएगा।