Thursday, November 21, 2024

Rajasthan CM Big Announcement : भजनलाल सरकार ने की बड़ी घोषणा, इतने हजार पदों पर करेगी नई भर्तियां

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने एलान किया है कि राज्य सरकार 70 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां करेगी। इससे राजस्थान के युवाओं को रोजगार मिलने में मदद मिलेगी। ऐसे में युवाओं के कौशल में बढ़ावा मिलेगा और उन्हें ऐसे में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

भजनलाल ने कांग्रेस पर बोला हमला

बता दें कि प्रदेश CM भजन लाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, महिलाओं , युवाओं और मजदूरों की सरकार है। ऐसे में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार यानी कांग्रेस को जमकर निशाना बनाया, कहा कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में लगातार पेपर लीक का मामला सामने आता था और युवाओं के भविष्य को चोट भी पंहुचा था। ऐसे में उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ धोखेदारी करने वाले को सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यदि जरुरत पड़ी तो इस मामले में CBI की भी जांच करवाई जाएगी।

लिए गए कई जनकल्याणकारी फैसले

रविवार यानी 25 फरवरी को CM भजन लाल शर्मा ने पूर्वी राजस्थान दौरे के दूसरे दिन सवाई माधोपुर, दौसा एवं टोंक और अन्य जिलों में आयोजित आभार एवं स्वागत सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने 73 लाख परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर, गेहूं की MSP पर 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस तथा किसान सम्मान निधि की राशि में 2 हजार रुपए की वृद्धि जैसे कई जनकल्याणकारी के लिए फैसला लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, देश को गरीबी मुक्त करने और पिछड़े लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए PM आवास योजना, PM उज्जवला योजना, PM जनधन योजना जैसे कई जनहित योजनाएं चल रही है। इस योजना के कारण समाज में अधिक बदलाव देखा गया है।

Ad Image
Latest news
Related news