Friday, November 22, 2024

Rajasthan News : आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए हुई रवाना, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर। उत्तर प्रदेश के आयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। ऐसे में सभी राज्यों से सरकार द्वारा विशेष आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन लगातार जारी है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 माह पूरे हुए हैं। इस बीच कल रात यानी 26 फरवरी को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दर्शनों के लिए ले जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

जय श्रीराम के नारे के साथ ट्रेन हुई रवाना

बता दें कि सोमवार यानी 26 फरवरी मध्य रात्रि में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को जय श्री राम के नारे के साथ रवाना किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद देश भर के राम भक्तों में दर्शन को लेकर काफी उत्साह है।

ट्रेन में भजन और कीर्तन की है व्यवस्था

आस्था स्पेशल ट्रेन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई दिग्गज लोग भी शामिल हैं। ट्रेन में भजन और कीर्तन करते हुए ये लोग अयोध्या धाम के लिए निकले। इस कड़ी में मंत्री शेखावत ने कहा कि भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि इस मौके पर पाली सांसद पीपी चौधरी, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, महापौर वनिता सेठ सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Related news