Sunday, November 3, 2024

Lok Sabha Elections: कांग्रेस को लगा एक और झटका, लालचंद कटारिया समेत ये नेता ज्वाइन किए BJP

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अभी तक राजस्थान में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है। वहीं आज रविवार को राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव समेत कई पूर्व विघायक व मंत्रियों ने बीजेपी ज्वाइन किया है।

इन नेताओं ने ज्वाइन की BJP

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी नेताओं का बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। बता दें कि बीजेपी में कुल 25 नेता आज शामिल हुए है। बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरबा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा , विजयपाल मिर्धा आलोक बेनीवाल , कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा सहित कई अन्य नेता शामिल हैं.

जानें क्या है कांग्रेस का दामन छोड़ने के पीछे का कारण

बता दें कि राज्य की पिछले अशोक गहलोत के कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया केंद्रीय मंत्री के तौर पर कार्यरत थे। कांग्रेस सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, गहलोत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, खिलाड़ी लाल बेरवा समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता आज 10 मार्च को BJP का दामन थाम लिए है।

खिलाड़ी लाल बेरवा ने इस मामले में कहा

कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने पर खिलाड़ी लाल बेरवा ने कहा कि कांग्रेस में अब अति हो गई, मैं बंधुआ मजदूर तो हूं नहीं। इसलिए मैनें फैसला किया हैं बीजेपी ज्वाइन करने का।

आज सुबह 11 बजे सभी नेता पहुंचे बीजेपी कार्यलय

लालचंद कटारिया मनमोहन सिंह के सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ वह गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे। आज यानी 10 मार्च को लालचंद कटारिया समेत कांग्रेस के अन्य नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन किए। 10 मार्च सुबह 11 बजे के करीब लालचंद कटारिया समेत कांग्रेसी नेता आलोक बेनीवाल, खिलाड़ी लाल बेरवा और अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे राजेंद्र यादव बीजेपी ज्वाइन किए हैं।

Ad Image
Latest news
Related news