Friday, November 22, 2024

Rajasthan News: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोग हुए घायल, चार की हालत नाजुक

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बता दें कि हादसा होने के पीछे का कारण ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत बताया गया है। इस घटना में करीब 12 लोग घायल हुए, 1 लोग की जान गई और कई लोगों की हालत अभी नाजुक बताई गई हैं। तो आइए जानते हैं पूरा मामला।

जानें पूरा मामला

यह हादसा बीकानेर जिले में रविवार को हुई। हादसा तब हुआ जब एक बोलेरो में सवार कई लोग मुकाम में दर्शन कर कोलायत से स्नान कर बज्जू के गोडू जा रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बोलेरो को तक्क्ड़ मारी। उस दौरान यह घटना हुई। हादसे में करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज निजी हॉस्पिटल में जारी हैं। वहीं मौके पर एक लोग की जान चली गई बाकी चार से अधिक लोगों की हालत नाजुक बताई गई है।

घायलों को रेफेर किया गया पीबीएम अस्पताल

हादसे में हुए घायल सभी लोगों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफेर किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल सभी घायल यात्रियों को पीबीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रही है। जहां चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये लोग हुए घायल

बीकानेर में हुए हादसे में निरमा पत्नी लक्ष्मण, खीवणी पत्नी रामस्वरूप, रचना पत्नी रिछपाल ,रवीना पुत्री रिछपाल, माया पुत्री रामस्वरूप, सुनील पुत्र अमरचंद प्रिंस, पुत्र लक्ष्मण रामस्वरूप, प्रेम पुत्र रामस्वरूप इस हादसे में घायल हुए हैं।

रविवार सुबह भी हुआ ऐसा ही हादसा

राजस्थान के नागौर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे होने के पीछे का कारण कार और बाइक में भीषण टक्कर बताया गया । हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई ।

जानिए पूरा मामला

नागौर जिले के मेड़ता सिटी में रविवार सुबह कार और बाइक के आपसी टक्कर में भीषण हादसा हुआ । इस हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की जान मौके पर चली गई। बताया गया कि एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी उस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर हादसे का जाएजा लिया। इस दौरान पुलिस की तरफ से मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया ।

Ad Image
Latest news
Related news