Thursday, November 21, 2024

Rajasthan News: राजस्थान में BJP को लगा झटका, चुरू सांसद राहुल कस्वां आज थामे कांग्रेस का हाथ

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में नेताओं और मंत्रियों के पलड़ा बदलने का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि राजस्थान में आज चुरू सांसद राहुल कस्वां बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिए हैं। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास अपना इस्तीफा भेज दिया था।

आज दोपहर किए कांग्रेस ज्वाइन

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में चुरू सांसद राहुल कस्वां को टिकट नहीं दी। इस कारण टिकट नहीं मिलने से नाराज सांसद आज बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन किए हैं। वहीं आज सोमवार दोपहर में बीजेपी सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस ज्वाइन किए हैं। राहुल कस्वां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा दिए थे।

जानें पूरा मामला

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में चुरू सांसद राहुल कस्वां को बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ के हारने का दोषी बताया गया था। कुछ मीडिया सूत्रों के हिसाब से बताया गया कि राहुल कस्वां आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चूरू लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के खिलाफ कार्य किया। इसके पश्चात पार्टी ने लोकसभा टिकट की लिस्ट में इन्हें टिकट नहीं दिया। इनके जहग देवेंद्र झाझड़िया को इस लोकसभा क्षेत्र से मौका दिया गया है।

सोशल मीडिया पोस्ट से थी पार्टी छोड़ने की बात स्पष्ट

बीजेपी की पहली लिस्ट में चुरू सांसद राहुल कस्वां को टिकट नहीं मिलने के बाद यह अटकले जारी थी कि जल्द ही राहुल पार्टी से इस्तीफा देने वाले हैं। ऐसे में राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया साइट “X ” पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि “मेरा क्या कसूर था, मुझे किस बात की सजा मिली है”। इस पोस्ट से अनुमान लगाया गया कि जल्द ही राहुल कस्वां पार्टी छोड़ सकते हैं। ऐसे में राहुल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो रही थी। वहीं आज मिली सूचना के अनुसार दोपहर में कांग्रेस ज्वाइन कर लिए है।

Ad Image
Latest news
Related news