जयपुर। राजस्थान में चूरू शहर के सदर थाना इलाके में एक लड़की ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता के घर को लूट लिया। 22 वर्ष की युवती ने लूटा अपना घर दरअसल राजस्थान के चूरू शहर के सदन थाना इलाके में एक मामला सामने आया है जहां युवती ने अपने दो दोस्तों […]
जयपुर। राजस्थान में चूरू शहर के सदर थाना इलाके में एक लड़की ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता के घर को लूट लिया।
दरअसल राजस्थान के चूरू शहर के सदन थाना इलाके में एक मामला सामने आया है जहां युवती ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर को लूट लिया। युवती की माँ ने अपनी 22 वर्षीय युवती पर आरोप लगाए हैं, इसके साथ उन्होंने तीन और लोगों पर आरोप लगाते हुए सदर थाना में केस दर्ज कराया हैं. जिसके उपरान्त सदर थाना पुलिस ने केस को आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत दर्ज कर लिया है. बहरहाल पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है लेकिन पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी है.
एएसआई कुमार ने कहा- लड़की की माँ ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने शीतला अष्ठमी के दिन अपने घर में पूजा का कार्यक्रम रखा था. वहां पूजा स्थल पर उन्होंने सोने की चेन, मंगलसूत्र, हार, चूड़ा, झुमके समेत अन्य गहने रखे थे. उसी दिन दोपहर में जीतेन्द्र जाट काले वस्त्र में अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया था. उन्होंने कहा कि दोनों घर के भीतर घुस कर मारपीट करने लगे और घर का सामान तितर-बितर कर दिया।
बता दें कि दोनों युवकों के साथ युवती ने भी घर को लूटने में उनकी मदद की. युवती ने पूजा स्थल पर रखे अपनी माँ के सारे गहने लूट लिए. इस दौरान जीतेन्द्र और उसके साथी ने युवती की माँ और भतीजे के साथ मार- पीट भी की. शोर-शराबा होता हुआ देख आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए जिसके बाद, तीनो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.