जयपुर। राजस्थान में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आबकारी विभाग ने बीयर और व्हिस्की समेत कई ब्रांड्स की दारू की बोतलों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 120 रुपये की बिकने वाली बीयर अब 126 रुपये में बेची जा रही है। साथ ही 1000 रुपये की मिलने वाली व्हिस्की अब […]
जयपुर। राजस्थान में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आबकारी विभाग ने बीयर और व्हिस्की समेत कई ब्रांड्स की दारू की बोतलों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 120 रुपये की बिकने वाली बीयर अब 126 रुपये में बेची जा रही है। साथ ही 1000 रुपये की मिलने वाली व्हिस्की अब 1050 रुपये में मिल रही है।
हालांकि कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के रेट में घटौती भी की गई है। कुछ ब्रांड्स के रेट में 1 से 5% तक घटाए गए हैं, जिससे कुछ दारू के शौकीन लोगों को राहत मिली है। राज्य में इस समय लगभग 7,765 लाइसेंसी शराब दुकानें चल रही हैं, जो गांवों से लेकर शहरों तक शराब बेचने का काम करती हैं। पिछले साल इन दुकानों से आबकारी विभाग को 17,200 करोड़ रुपये का टैक्स मिला था। यह विभाग राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ा रेवेन्यू जनरेट करने का स्रोत है।
ऐसे में कीमतों में बदलाव का सीधा असर सरकार की आमदनी पर पड़ेगा। साथ ही बाजार में महंगाई बढ़ जाएगी। नई नीति के तहत अब सभी दुकानों पर नई एमआरपी लिस्ट लगाना जरूरी कर दिया गया है ताकि ग्राहकों को कीमतों की सही जानकारी मिल सके। विभाग ने बताया कि अब पुरानी दरों पर शराब को नहीं बेचा जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
विभाग की निगरानी टीमें दुकानों की नियमित जांच करेंगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य पारदर्शिता और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना है।