Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयपुर होटल में रेव पार्टी करते पकड़े गए 50 लड़के-लड़कियां, होटल मालिक को भी किया गिरफ्तार

जयपुर होटल में रेव पार्टी करते पकड़े गए 50 लड़के-लड़कियां, होटल मालिक को भी किया गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। रेव पार्टी में पुलिस को 50 युवक-युवती नशे की हालत में मिले। मौके से पुलिस ने 11 बोतल शराब और 82 बोतल बीयर की बरामद की है। रेव पार्टी हिम्मतपुरा स्थित होटल कैएलम […]

Advertisement
bindayaka police
  • April 26, 2025 9:25 am IST, Updated 5 hours ago

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। रेव पार्टी में पुलिस को 50 युवक-युवती नशे की हालत में मिले। मौके से पुलिस ने 11 बोतल शराब और 82 बोतल बीयर की बरामद की है। रेव पार्टी हिम्मतपुरा स्थित होटल कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट में आयोजित की गई थी।

होटल संचालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से होटल संचालक मुकेश गुर्जर उसके बेटे मूलचंद गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 40 युवकों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत अरेस्ट कर लिया है। वहीं 10 युवतियों के खिलाफ धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी की हिम्मतपुरा स्थित होटल में रेव पार्टी चल रही है, जिसमे 50 युवक-युवतियां इस पार्टी में शामिल हैं। इसके बाद पुलिस कुछ कर्मियों के साथ साधारण ड्रेस में मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको पकड़ा

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि रेव पार्टी चल रही है। इसके बाद रात 1.30 बजे बगरू और बिंदायका थाने से पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक-युवतियां नशे की हालत में होटल के बड़े हॉल में नांचते दिखें। पुलिस को देखते ही युवक-युवतियां अपना मुंह छिपाते हुए भागने लगे। हालांकि, मौके से पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठाकर सबको थाने ले गई। उन्होंने बताया कि होटल संचालक नांच रहे लोगों को शराब सप्लाई कर रहा था।

मौके से बरामद की शराब की कई बोतलें

इसके बाद होटल का काउंटर चेक किया गया। काउंटर से 34 बोतल बीयर की बोतल और 48 खाली बोतल बरामद की। इसके अलावा अंग्रेजी शराब की 11 बोतल भी मौके से मिली। होटल में कस्टमरों को शराब सप्लाई करने की अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने शराब को जब्त करने के साथ ही होटल मालिक मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, होटल में चल रही रेव पार्टी के दौरान नांच रहे नशे धुत लोगों को भी पकड़ लिया।


Advertisement