Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Agniveer Yojna: अग्निवीर योजना में बदलाव करने की तैयारी में लगे मोदी सरकार,सैनिको से लिया जा रहा है रिव्यू

Agniveer Yojna: अग्निवीर योजना में बदलाव करने की तैयारी में लगे मोदी सरकार,सैनिको से लिया जा रहा है रिव्यू

जयपुर। देशभर में अग्निवीर योजना को लागू हुए लगभग 2 साल का वक्त हो चुका है। शुरुआत में इस योजना को लेकर काफी विरोध-प्रदर्शन देखने मिला था। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने भी अग्निवीर योजना का मुद्दा काफी उठाया था। लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अब मोदी सरकार की […]

Advertisement
Agniveer Yojna: Modi Government is preparing to make changes in Agniveer Yojna, review is being taken from soldiers
  • June 14, 2024 8:52 am IST, Updated 8 months ago

जयपुर। देशभर में अग्निवीर योजना को लागू हुए लगभग 2 साल का वक्त हो चुका है। शुरुआत में इस योजना को लेकर काफी विरोध-प्रदर्शन देखने मिला था। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने भी अग्निवीर योजना का मुद्दा काफी उठाया था। लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अब मोदी सरकार की ओर से इस योजना को लेकर रिव्यू करवाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि DMA यानी डिपार्टमेंट ऑफ़ मिलिट्री अफेयर ने तीनों सेनाओ से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

25 फीसदी की रिटेंशन की सीमा को बढ़ाने पर विचार

बता दें कि अग्निवीर योजना मे भर्ती हुए सैनिकों को 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करने के बाद केवल 25 प्रतिशत सैनिको को ही स्थाई रूप से नौकरी पर रखा जाता है। बाकी बचे 75 प्रतिशत को 4 साल की नौकरी के बाद बाहर होना पड़ता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि 25 प्रतिशत रिटेंशन की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है। ड्यूटी के दौरान शहीद और विकलांग हुए सैनिको के परिवार को आर्थिक सहायता देने पर भी विचार चल रहा है।

उम्र की समय-सीमा में छूट देनी चाहिए

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत नेवी और एयर फोर्स में 4 साल के लिए युवाओं की कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर भर्ती की जाती है। योजना में पहले छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। फिर अग्निवीर योजना में भर्ती होने वाले की तैनाती की जाती है। योजना की समीक्षा पर चर्चा के बीच अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा कि उम्र की समय सीमा में भी छूट दी जानी चाहिए। इसी के साथ नौकरी को चार वर्ष से अधिक बढ़ाना चाहिए। साथ ही अग्निवीर योजना में भर्ती हुए सैनिकों को शहीद का दर्जा भी प्राप्त चाहिए। अग्निवीर योजना के रिव्यू के बाद बड़ा बदलाव किया जा सकता है।


Advertisement