जयपुर: देशभर में कल यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए वोटिंग हुई। (Loksabha Election Phase 3) तीसरे चरण में 11 राज्यों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई । तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें गुजरात की सबसे अधिक 25 सीट शामिल थी। 2019 में सभी […]
जयपुर: देशभर में कल यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए वोटिंग हुई। (Loksabha Election Phase 3) तीसरे चरण में 11 राज्यों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई । तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें गुजरात की सबसे अधिक 25 सीट शामिल थी। 2019 में सभी 93 लोकसभा सीटों पर 66.89 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी। हालांकि इस साल तीसरी फेस के दौरान 62.20 फीसदी वोटिंग हुई है।
आम चुनाव के तीसरे फेज का मतदान मंगलवार, 7 मई को समाप्त हो चुका है। तीसरे फेज में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया सहित 7 मंत्रियों की किस्मत का फैसला तीसरे चरण में ईवीएम में कैप्चर किया गया है। तीसरे चरण में दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान सहित पांच पूर्व मुख्यमंत्री भी चुनावी मैदान में थे। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी तीसरे चरण में शामिल थी।
बता दें कि जिन 93 लोकसभा सीटों पर तीसरे फेज में वोटिंग हुई है, उन सभी सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में तीसरे फेज में 66.89 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी। सबसे अधिक मतदान असम की धुबरी सीट पर 90.66 फीसदी हुआ था। वहीं सबसे कम मतदान मध्य प्रदेश की भिंड लोकसभा सीट पर 54.53 फ़ीसदी हुआ था।
चरण 2019 2024 ( वोटिंग %)
फेज 1 69.96 66.14
फेज 2 70.09 66.71
फेज 3 66.89 60.68
इन राज्यों में इतने पड़े वोट
राज्य 2019 2024
बिहार 61.26 56.01
छत्तीसगढ़ 70.87 66.87
मध्य प्रदेश 66.71 62.28
उत्तर प्रदेश 60.01 55.13
असम 85.15 74.86
गोवा 75.14 72.52
उत्तर प्रदेश 60.01 55.13
पश्चिम बंगाल 81.69 73.93
महाराष्ट्र 63.87 53.40
कर्नाटक 68.65 66.5
गुजरात 64.51 55.22
दमन दीव दादरा नगर हवेली 77.05 65.23