जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे से जयपुर लौट आए हैं। सीएम ने गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा स्पीकर अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। सीएम भजनलाल ने मंत्रियों से प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सड़क, वित्त, ऊर्जा, स्वास्थ्य, खेल, जल संसाधन और […]
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे से जयपुर लौट आए हैं। सीएम ने गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा स्पीकर अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। सीएम भजनलाल ने मंत्रियों से प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सड़क, वित्त, ऊर्जा, स्वास्थ्य, खेल, जल संसाधन और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने संसद भवन स्थित कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और राजस्थान में चल रही जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने गृह मंत्री से राजस्थान में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। फिर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सीएम शर्मा ने मुलाकात की। राजस्थान में वित्तीय संसाधनों के आवंटन और आर्थिक विकास योजनाओं व केंद्र-राज्य सहयोग को लेकर बातचीत की।
राजस्थान सीएम ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में रिफाइनरी, तेल और गैस परियोजनाओं को लेकर चर्चा की। इसके बाद सीएम शर्मा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। जहां प्रदेश की सड़क और परिवहन व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने को लेकर दोनों में बातचीत हुई।
फिर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री से राजस्थान में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने को लेकर बातचीत की। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की। इस दौरान “खेलो इंडिया” और राजस्थान में खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। इसके बाद सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर राज्य में ऊर्जा, ई-बस प्रोजेक्ट और अवसंरचना विकास को लेकर बातचीत की।
फिर मुख्यमंत्री भजनलाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा और ग्रामीण कौशल विकास योजनाओं पर चर्चा की। आखिर में शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से राजस्थान के पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा की।