जयपुर। शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में कल नामो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया गया है। वहीं इस ट्रेन की संचालन PM मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद हुई। आपको बता दें कि PM मोदी को ट्रेन की संचालन करते दौरान […]
जयपुर। शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में कल नामो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया गया है। वहीं इस ट्रेन की संचालन PM मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद हुई। आपको बता दें कि PM मोदी को ट्रेन की संचालन करते दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की याद आ गई। उस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ का यह 80 km से अधिक का ट्रैक तो बस एक शुभारंभ है। बता दें कि पहले फेज में नमो भारत ट्रेन दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र से कनेक्ट होने वाले हैं।
PM मोदी ने कहा कि मैंने राजस्थान का ज़िक्र किया है इसलिए अशोक गहलोत जी की नींद खराब हो सकती है। वहीं PM मोदी गुरुवार को देश की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन को गाजियाबाद में हरी झंडी दिखाई। बता दें कि उन्होंने ऑनलाइन टिकट भी लिया था जिसके बाद वो ट्रेन में सफर किए। आपको बता दें कि नमो भारत ट्रेन को मिनी बुलेट ट्रेन भी कहा जा रहा है। ऐसे इस ट्रेन को नमो भारत ट्रेन के नाम से पुकारा जाएगा।
नमो भारत ट्रेन के संचालन के दौरान PM मोदी ने कहा कि इस ट्रेन में नए-नए आधुनिकता का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि नमो भारत ट्रेन की स्पीड भी देश के नए संकल्पों की व्याख्या कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि नमो भारत ट्रेन की आवाज एयरोप्लेन की आवाज से भी कम है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 10 सालो के अंदर देश में रेलों की तस्वीर बदल जाएगी।
आपको बता दें कि नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद PM मोदी ने कहा कि आज मुझे भी इस आधुनिक ट्रेन में सफर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस दौरन मोदी ने कहा कि मैं अपना बचपन रेलवे प्लेटफार्म पर गुजारा है। ऐसे में मेरे लिए रेलवे का यह भव्य रूप मुझे अधिक खुशी देता है। इस दौरान नवरात्री पूजा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में दुर्गा पूजा में शुभ कार्य की परंपरा है। इसलिए देश को आज अपना नमो भारत ट्रेन माँ दुर्गा के आशीर्वाद रूप में प्राप्त हुआ है। खास बात यह है कि इस ट्रेन में संचालक से लेकर कर्मचारी तक सभी महिलाएं हैं। बता दें कि यह अनोखा कदम नारी शक्ति को तवज्जो देते हुए लिया गया है।