जयपुर: इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों के अंदर एक सवाल जरूर आता है कि भीषण गर्मी के बिच स्किन को ग्लोइंग कैसे रखें। ऐसे में ग्लोइंग स्किन के लिए आपको बाजार में तो कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते है। लेकिन, […]
जयपुर: इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों के अंदर एक सवाल जरूर आता है कि भीषण गर्मी के बिच स्किन को ग्लोइंग कैसे रखें। ऐसे में ग्लोइंग स्किन के लिए आपको बाजार में तो कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते है। लेकिन, क्या आपको पता है कि आप घर पर मौजूद कुछ चीजों का यूज़ कर भी अपने स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं. अगर नहीं जानते हैं तो ऐसे में यह ख़बर आपके लिए अति खास होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे फेस मास्क के बारे में बताएंगे जो आपको काफी ईजली से मिल जाएंगे। तो चलिए जानते है इन होम मेड फेस मास्क के बारे में।
गर्मियों के मौसम में दही खाने के लिए डॉक्टर सलाह देते है। ऐसे में अगर आप अपने स्किन को ग्लो रखना चाहते है तो आप भी फेस मास्क तैयार करने के लिए दही का इस्तेमाल हैं। माना गया है कि दही से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है. यह सबसे बेस्ट इंग्रीडिएंट्स में से एक बताया गया है. दही आपके स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ उसे हायड्रेट करने में भी सहायता करता है. सिर्फ यहीं नहीं, दही का यूज़ कर आप ड्रायनेस को भी हटा सकते हैं.
बता दें कि एलोवेरा जेल आपकी स्किन के लिए सबसे बेस्ट चीजों में से एक माना गया है. अगर आपको गर्मियों में जलन या फिर इरिटेशन की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का यूज़ कर सकते हैं. यह आपके स्किन को हायड्रेट करने के साथ-साथ एक्सेस ऑयल को भी खत्म करता है. अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते है तो इसे डायरेक्टली अपने स्किन पर यूज़ करें।
अगर आपको भी एक फेस स्क्रब की तलाश हैं तो ऐसे में आप ओट्स का एक ऑप्शन रख सकते है, इसे स्किन के लिए फायदेमंद बताया गया है. बता दें कि ओट्स डेड स्किन सेल्स को साफ़ करने के साथ-साथ उसे एक्सफोलिएट भी करने में मदद देता है. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसे में आप ओट्स का यूज़ करें।